दिसंबर की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ, कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हुए, नई कीमतें हुईं जारी

हैदराबाद में दिसंबर की पहली तारीख ऐसा संदेश लेकर आई है जिसने लोगों को थोड़ी राहत दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने महीने की शुरुआत…

1200 675 25504929 thumbnail 16x9 gas

हैदराबाद में दिसंबर की पहली तारीख ऐसा संदेश लेकर आई है जिसने लोगों को थोड़ी राहत दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने महीने की शुरुआत होते ही कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम नीचे कर दिए हैं। कंपनियों की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 10 से 11 रुपये तक की कमी की गई है और यह नए दाम आज 1 दिसंबर 2025 से लागू कर दिए गए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी ताज़ा दरों के अनुसार दिल्ली और कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगभग 10 रुपये की कटौती दर्ज की गई है, जबकि मुंबई और चेन्नई में यह कमी 11 रुपये तक पहुंच गई है। दिल्ली में 19 किग्रा का सिलेंडर अब 1580 रुपये में मिल रहा है, जिसकी पहले कीमत 1590.50 रुपये थी। कोलकाता में यही सिलेंडर अब 1684 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी दर 1694 रुपये थी। मुंबई में 1531 रुपये में मिलने वाला यह सिलेंडर पहले 1542 रुपये में बिक रहा था। चेन्नई में भी दाम घटकर 1739 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1750 रुपये थे।

गौर करने वाली बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये दाम पहले जैसे ही बने हुए हैं। इससे पहले नवंबर में भी कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 5 रुपये कम किए गए थे, जबकि अक्टूबर में कंपनियों ने दाम बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दिया था। घरेलू गैस के दाम आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को संशोधित किए गए थे और उसके बाद से अब तक इनमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है।