उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कानपुर हाईवे पर एक महिला का शव मिला जो रात भर गाड़ियों के नीचे आकर रौंदा गया। कुछ वाहन चालकों ने शव को अनदेखा कर दिया जबकि कुछ लोगों ने जानबूझकर उसे रौंदा।शव के केवल एक हाथ से पता चला जबकि बाकी शरीर लगभग दो सौ मीटर तक बिखरा हुआ था।
इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस को भी शव पहचान करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक हाथ पर चूड़ी नुमा कड़ा देखकर पता चला कि यह महिला का शव है।
पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुबह महाराजपुर में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। शव का केवल एक हाथ ही सुरक्षित था जबकि पूरा शरीर मांस के लोथड़ों में तब्दील हो चुका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को 8 से 10 घंटे तक वाहन रौंदते रहे। जब सुबह बाहर निकले तो उन्होंने सड़क पर खून और मांस के टुकडे देखे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के गांव से भी जानकारी जुटा रही है। मौके पर एक हवाई चप्पल और महिला के हाथ पर ‘पीपीआरएन’ लिखा टैटू मिला है।
पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई हो और शव को इस तरह फेंका गया हो ताकि रातभर वाहनों के गुजरने से उसकी पहचान करना मुश्किल हो जाए। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
