नई दिल्ली:
भारत बायोटेक ने covaxin के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण का डाटा भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को सौंप दिया है। अब डीसीजीआई मंगलवार को इन आंकड़ों की समीक्षा करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ भारत बायोटेक की ‘प्री-सबमिशन’ बैठक से पहले आंकड़ों की समीक्षा बैठक हो रही है ताकि कोरोना वैक्सीन covaxin को मंजूरी दी जा सके।
भारत बायोटेक ने कहा था कि तीसरे चरण के नतीजों के मुताबिक, कोवाक्सिन ने कोरोना के हल्के, मध्यम और गंभीर मामलों के खिलाफ 78 प्रतिशत की प्रभावकारिता दिखाई है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक ने covaxin के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़े ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को सौंप दिए हैं।
covaxin के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण को जारी करने में देरी को लेकर हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता की तीखी आलोचना हुई है। डीसीजीआई ने पहले और दूसरे चरण के परीक्षणों के आधार पर जनवरी में भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए covaxin को मंजूरी दी थी।

