90 की उम्र के करीब पहुंचे दलाई लामा ने उत्तराधिकारी पर तोड़ी चुप्पी, तिब्बती परंपरा से होगा चयन, चीन की दखल से साफ इनकार

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा अब 90 वर्ष की उम्र की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी बढ़ती उम्र के बीच यह…

n6708342011751445011775787285c41d32d3608016cca77a188a06b3bdc638ae20aa7b2527639fec622d0c

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा अब 90 वर्ष की उम्र की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी बढ़ती उम्र के बीच यह सवाल एक बार फिर चर्चा में है कि अगला दलाई लामा कौन होगा। इसको लेकर खुद 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उत्तराधिकारी का चयन पूरी तरह से तिब्बती बौद्ध परंपराओं और रीति-रिवाजों के मुताबिक ही होगा। उन्होंने चीन की किसी भी भूमिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

दलाई लामा ने इस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए गादेन फोडरंग ट्रस्ट को अधिकृत किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह संस्था भविष्य में भी काम करती रहेगी और दलाई लामा की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में 24 सितंबर 2011 को हुई उस ऐतिहासिक बैठक का भी जिक्र किया, जिसमें यह मुद्दा पहली बार सामने आया था कि दलाई लामा संस्था भविष्य में जारी रहनी चाहिए या नहीं। उस समय भी उन्होंने यही कहा था कि जब वह लगभग 90 वर्ष के हो जाएंगे तो तिब्बती परंपरा के वरिष्ठ धर्मगुरुओं, तिब्बती जनता और तिब्बती बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य चिंतित लोगों से विचार-विमर्श करेंगे और तभी इस पर फैसला लिया जाएगा।

दलाई लामा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें तिब्बत की जनता ने लगातार पत्र लिखकर इस संस्था को जारी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक परंपराओं के वरिष्ठ नेताओं, निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्यों, विशेष आम सभा में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों और कई गैर सरकारी संगठनों ने उन्हें यह सुझाव दिया है कि दलाई लामा की संस्था का अस्तित्व बना रहना चाहिए। इन सभी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने उत्तराधिकारी को लेकर फैसला लेने का निश्चय किया है।

चीन पहले से ही दलाई लामा के उत्तराधिकारी पर अपनी दावेदारी जताता आया है। लेकिन दलाई लामा के ताजा बयान के बाद चीन की बेचैनी और बढ़ सकती है। दलाई लामा ने साफ कहा है कि अगला दलाई लामा कौन होगा, इसका निर्धारण सिर्फ और सिर्फ तिब्बती बौद्ध परंपराएं करेंगी। इसमें किसी अन्य देश या ताकत का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। उनकी इस साफगोई ने चीन को सीधी चुनौती दे दी है।