अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अल्मोड़ा में उमड़ा जनसैलाब

अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोग गुस्से और आक्रोश में है। बीते कल ही पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किए गए।…

crowd-gathered-in-almora-demanding-cbi-investigation-into-ankita-bhandari-murder-case

अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोग गुस्से और आक्रोश में है। बीते कल ही पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किए गए। देहरादून में सीएम आवास कूच में उत्तराखण्ड के कोने—कोने से लोग अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे तो बीते कल ही दिल्ली के जंतर मंतर में लोगों ने धरना देकर अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की।


इसी कड़ी में आज अल्मोड़ा नगर में विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में लोगों का हूजुम उमढ़ पड़ा। खास बात ये थे कि इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिकों,युवाओं और महिलाओं की भी भागीदारी दिखी।जूलूस में लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई।
जुलूस में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन महारा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज भी मौजूद रहे। सड़कों पर उतरे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की।


इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या सिर्फ एक परिवार की बेटी की हत्या नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की अंतरात्मा पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है और जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सकता। मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि वह अब चुप बैठने वाली नही है।


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शुरू से ही दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से सबूतों से छेड़छाड़ हुई और जांच को कमजोर किया गया, उससे सरकार की मंशा साफ नजर आती है। कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और सीबीआई जांच कराकर ही दम लेगी।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि आज अल्मोड़ा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि जनता अब झूठे आश्वासनों से बहलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना कांग्रेस की नैतिक जिम्मेदारी है और जिला कांग्रेस कमेटी इस आंदोलन को और तेज करेगी।


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य करन महरा ने अंकिता भंडारी की हत्या को पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा कानून व्यवस्था को कुचलने का उदाहरण है। करन महारा ने आरोप लगाया कि साक्ष्यों से छेड़छाड़, वीआईपी को बचाने और मामले को दबाने की कोशिशों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती।


आज अल्मोड़ा में हुए इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जनता का गुस्सा थमने वाला नहीं है और सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होने तक ये गुस्सा नही थमेगा।


आज प्रदर्शन में ​​पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,दीप सिंह डांगी,तारा चंद्र जोशी,पूरन रौतेला,पार्षद वैभव पाण्डे,दीपक कुमार,हेम चंद्र तिवारी,अनूप भारती,चंचल दुर्गापाल,प्रदीप कुमार,मुकेश कुमार,कुलदीप मेर,गुंजन चम्याल,विकास कुमार,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह,छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश सुप्याल,छात्र संघ सचिव,विशाल सिंह बिष्ट,पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी,निशांत पाण्डे,उज्ज्वल जोशी,भास्कर गोस्वामी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,किरन आर्या,रजनी टम्टा,देवेंद्र टम्टा,परितोष जोशी,विनोद वैष्णव,एडवोकेट हिमांशु मेहता,मनोज वर्मा,लीला जोशी,सुमित कुमार,विश्वास टम्टा,निर्मला कांडपाल,निजाम कुरैशी,एनडी पाण्डे,तारा लाल साह,गीता मेहरा,नरेंद्र बगडवाल,प्रेस क्लब के सचिव अशोक पाण्डे,बीके पाण्डे,प्रधान भरत सिंह मेहरा,दिनेश पाण्डे,दिनेश पिलख्वाल,दीवान सतवाल,पवन मेहरा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।