मैरी कॉम के घर से बदमाशों ने उड़ाया सामान, सीसीटीवी में सबूत दर्ज, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कसी शिकंजा

वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर मैरी कॉम के फरीदाबाद वाले घर में चोरी की वारदात ने सभी को चौंका दिया है। मामला सेक्टर 46 का है जहां…

n68294109217590648400103b971425c1bc18b3c45517521f161cef659eaf2f3aeb07ad2760a6328695d465

वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर मैरी कॉम के फरीदाबाद वाले घर में चोरी की वारदात ने सभी को चौंका दिया है। मामला सेक्टर 46 का है जहां उनके मकान में बदमाश घुसे और सामान लेकर फरार हो गए। खास बात यह है कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

घटना उस समय हुई जब मैरी कॉम मेघालय में एक मैराथन कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थीं। चोरी की वारदात 24 तारीख की सुबह की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में छह से सात लोग घर में दाखिल होकर सामान निकालते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल घर से क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है और अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में चोरी गए सामान का पूरा ब्यौरा सामने आ जाएगा।

यह घटना एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। मैरी कॉम जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली खिलाड़ी के घर में इस तरह चोरी हो जाना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। इस मामले पर पुलिस अधिकारी जांच पूरी होने से पहले कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मैरी कॉम पिछले दो हफ्तों से घर से बाहर थीं। चोरी का पता पड़ोसियों को तब चला जब उन्होंने 26 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश घर में घुसकर सामान समेट रहे हैं। इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी और मैरी कॉम तक भी खबर पहुंचाई। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।