अल्मोड़ा में दूसरे दिन भी जारी रहा पार्षदों का धरना

अल्मोड़ा:: नगर निगम की उपेक्षित समस्याओं को लेकर पार्षदों का धरना आज भी जारी रहा। सभी पार्षदों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराते हुए…

Screenshot 20251203 160321


अल्मोड़ा:: नगर निगम की उपेक्षित समस्याओं को लेकर पार्षदों का धरना आज भी जारी रहा। सभी पार्षदों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की।


आंदोलनकारियों का कहना है कि उनकी पहली मांग है नगर आयुक्त की तत्काल नियुक्ति।
दूसरी मांग शहर में बढ़ रहे बंदर आतंक को देखते हुए जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था करने की है।


बुधवार को धरना स्थल पर पार्षद प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, वैभव पांडे, अनुप भारती, चंचल दुर्गापाल, रीना टम्टा, गुंजन चम्याल, हेम तिवारी, भूपेंद्र जोशी, मुकेश कुमार, कुलदीप मेऱ, मधु बिष्ट, नवीन आर्य, इंतिक्वाब आलम कुरैशी,तुलसी देवी, रोहित कार्की, कमला किरोला और गीता बिष्ट मौजूद रहे।


पार्षदों ने कहा कि जब तक दोनों मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply