चम्पावत में चार कोरोना वाँरियर्स(corona warriors) पॉजिटिव,हड़कंप

corona warriors

चम्पावत सहयोगी:- चम्पावत में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यह चारों संक्रमित कोरोना वारियर्स (corona warriors) हैं.जिनमें एक डाक्टर है.

चार दिन से जिले में अब तक कोरोना के एक भी केस सामने नही आये थे। अब जिले में पॉजिटिव लोगो की संख्या 12 हो चुकी है. लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.


इन पॉजिटिव लोगों में टनकपुर क्षेत्र के एक चिकित्सक, एक पुलिस दरोगा, एक कांस्टेबल , एक आरबीएसके का पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला है.


इन कोरोना वॉरियर्स पर संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.


अब चारों कोरोना वारियर्स कर्मियों को आइसोलेट किया जा रहा है.