Corona update- बागेश्वर में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर पहुंची 8

बागेश्वर। 11 जुलाई 2021- बागेश्वर  जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का आज कोई केस सामने नहीं आया हैं, वहीं, 1 मरीज को ठीक होने के…

185d6825f8dd9193d69562c2a817e4b5

बागेश्वर। 11 जुलाई 2021- बागेश्वर  जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का आज कोई केस सामने नहीं आया हैं, वहीं, 1 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनिता टम्टा ने बताया कि रविवार को जिले से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 206 सैंपल भेजे गए थे।
सीएमओ ने बताया कि जिले से अ​ब तक कोरोना की जांच के लिए कुल 1,049,18 सैंपल भेजे जा चुके है।
जनपद में अ​ब तक 6030 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 5966 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। 

जिले के 8 एक्टिव केस में से 1 का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है और 7 मरीज होम आइसोलेशन में है। बागेश्वर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके है।