दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार 2 जून की सुबह तक देश में कोरोना के कुल 3961 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक इस साल संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक केरल राज्य में सबसे ज्यादा 1435 सक्रिय केस है वहीं महाराष्ट्र में 506 मरीज दर्ज हुए हैं। लगातार बढ़ते केसों के बीच सरकार ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की जा रही है।
