अल्मोड़ा में रविवार को कम हुआ कोरोना का आकंड़ा,आज आए इतने नए केस

रविवार को अल्मोड़ा में कोरोना का ग्राफ कम होता दिखाई दिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए केस सामने आए। 18…

रविवार को अल्मोड़ा में कोरोना का ग्राफ कम होता दिखाई दिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए केस सामने आए। 18 नए केस सामने आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15979 पहुंच गयी हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 केस हवालबाग,1 केस ताड़ीखेत,2 केस धौलादेवी, 11 केस द्वाराहाट,3 केस आये है।


अल्मोड़ा जनपद में 15979 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 15231 हैं। अल्मोड़ा जिले में कोरेाना वायरस संक्रमण के कुल 175 एक्टिव केस हैं।