दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चीन समेत हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है। बताते चलें कि कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।
ताजा कदम के तहत सरकार ने 1 जनवरी से चीन समेत इन छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मंडाविया ने बताया कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना जांच कराकर नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। कहा कि इसके अलावा सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर दो फीसदी यात्रियों की रेंडम आरटीपीसीआर जांच भी जारी रहेगी।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोदिङ दवाओं की स्थिति उपलब्धता और उत्पादन क्षमता की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फार्मा कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। कोविड़ समेत सभी दवाओं की भंडार और उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
