देहरादून में दो और युवकों में कोरोना की पुष्टि,उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हुई

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। देहरादून में शनिवार को दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पूरे…

n66626722917485056444845bdf1586a5ef0bae3d39d820d1c6e73045788908b2744971f32752431edc8373

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। देहरादून में शनिवार को दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। हालांकि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक चौबीस साल का एक युवक मसूरी रोड पर मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा था। वहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा मामला टर्नर रोड से सामने आया है। यहां तैंतीस साल के एक युवक ने एक लैब में टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

दोनों संक्रमित फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रखे गए हैं। मई महीने में अब तक कुल एक सौ सत्रह सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से तेरह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें आठ स्थानीय हैं और पांच बाहर से आने वाले लोग हैं।

फिलहाल तीन मरीज ऐसे हैं जो आइसोलेशन में रहते हुए ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही भी न करें। भीड़ से बचें। मास्क लगाएं और हाथ धोते रहें। कोरोना से बचाव के लिए ज़रूरी सावधानी अपनाना ही सबसे बेहतर तरीका है।