Almora- 28 अगस्त से प्रारंभ होगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान: बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि गत वर्ष उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के समस्त मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किये…

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि गत वर्ष उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के समस्त मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन, उच्च शिक्षा अर्जित करने हेतु विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह की मुहिम को जारी रखने हेतु दिनांक 28 अगस्त 2022 को प्रथम चरण में लोअर माल रोड स्थित कर्नाटक खोला रामलीला मंच में प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिनमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा सके ।

कर्नाटक ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र व उसके आस पास के उन विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षा 60%या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की है वे उक्त तिथि एवं नियत समय पर रामलीला मंच में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें, जिससे उन्हे उनकी उपलब्धि पर सम्मानित किया जा सके।

कर्नाटक ने कहा कि यह कार्यक्रम अल्मोड़ा नगर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं के लिए सम्मान समारोह उनके विद्यालयों या उनके गांव के आस-पास किसी सार्वजनिक स्थल में आयोजित किया जायेगा। जिसकी सूचना उन्हें उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा में बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर आए हुए समस्त बालक बालिका जो उक्त तिथि को अल्मोड़ा में उपस्थित हों आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।।