द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, आरती बनीं ब्लाक प्रमुख

द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कांग्रेस की आरती ने जीत हासिल की है। आरती को कुल 23 वोट मिले, जबकि भाजपा की ममता…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कांग्रेस की आरती ने जीत हासिल की है। आरती को कुल 23 वोट मिले, जबकि भाजपा की ममता भट्ट को 15 वोट ​मिले। उपपा को 1 वोट मिला और 1 मतपत्र पर निशान नहीं पाया गया। कुल 40 मत पड़े।


ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस के सुनील कांडपाल ने 22 वोट पाकर जीत दर्ज की। कनिष्ठ प्रमुख पद पर भी कांग्रेस की चंपा अधिकारी ने 23 वोट के साथ विजयी रही।


गौरतलब है कि कल हुए हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के दो समर्थको को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंपा था। कांग्रेस ने विपक्षी उम्मीदवार पर उनके समर्थक बीडीसी मेंबर को अगवा करने का आरोप लगाते हुए बीते कल दिन में 1 बजे से राजमार्ग जाम कर दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी आरती ने अपनी जीत को धनबल और सत्ता बल के खिलाफ जीत करार देते हुए लोगों का धन्यवाद दिया है।