अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में आज यानी 7 नवंबर को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एक यादगार समारोह का आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे जैसे ही विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन शुरू हुआ, पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्द्रा बिष्ट और ललिता रौतेला ने किया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक साथ स्वर मिलाकर ऐसा माहौल बनाया कि हर किसी का हृदय गर्व से भर उठा।
वंदेमातरम गायन के बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और उनके संदेश को प्रेरणा के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल और डॉ. इन्द्रा बिष्ट ने कहा कि वंदे मातरम् कोई साधारण गीत नहीं बल्कि भारत की स्वतंत्रता की आत्मा है। इसी गीत ने अनगिनत वीरों को आज़ादी के आंदोलन में कूदने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संस्कृति के गौरव को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं क्योंकि यही सच्ची देशसेवा है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल, संगीता पंत, सवित जनौटी, गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ. इन्द्रा बिष्ट, डॉ. चन्द्र प्रकाश बिष्ट, मोहन चन्द्र भट्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला, नरेन्द्र सिंह बनकोटी, मनोज कुमार पाठक, विशाखा रानी, ऑफिस स्टाफ के चन्द्र शेखर, मनोज जोशी, राम लाल और कंप्यूटर टीचर अंजना नेगी उपस्थित रहे।
