कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम जून में फिर घटे, कारोबारियों को राहत, घरेलू गैस के रेट में कोई बदलाव नहीं

एक जून से देशभर में गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए…

IMG 20250601 122258

एक जून से देशभर में गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। जिससे होटल ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे कारोबारियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अब जो गैस सिलेंडर पहले से ज्यादा महंगे मिलते थे उनकी कीमत में लगभग चौबीस रुपये की कटौती की गई है।

इससे कारोबार चलाने वाले लोगों की जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़ेगा। और उम्मीद की जा रही है कि ग्राहकों को भी इसका फायदा कुछ हद तक मिलेगा। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि घर के लिए जो गैस ली जाती है वो पहले जितने की थी उतने की ही मिलती रहेगी।

पिछले दो महीने से सिलेंडर के रेट घटते चले आ रहे हैं। अप्रैल में इकतालीस रुपये कम हुए थे। और मई में चौदह रुपये सस्ता किया गया था। अब जून की शुरुआत में फिर से रेट थोड़ा और गिरा है।

अगर बात करें कुछ बड़े शहरों की तो राजधानी दिल्ली में अब उन्नीस किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर सत्रह सौ तेइस रुपये पचास पैसे में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अठारह सौ छब्बीस रुपये तय की गई है। चेन्नई में यह अठारह सौ इक्यासी रुपये में बिकेगा। और मुंबई में सत्रह सौ चौहत्तर रुपये पचास पैसे का हो गया है।

नोएडा में भी यही सिलेंडर सत्रह सौ तेइस रुपये पचास पैसे में मिलेगा। चंडीगढ़ में इसकी नई कीमत सत्रह सौ तैंतालीस रुपये रखी गई है। भुवनेश्वर में यह सत्रह सौ बावन रुपये में बिकेगा। और जयपुर में पहले जो कीमत सत्रह सौ छिहत्तर रुपये थी अब वह घटकर सत्रह सौ बावन रुपये पर आ गई है।

इस तरह कारोबारियों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन आम जनता जो घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करती है उनके लिए फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है।