कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने बाद में फोन कर धमकी दी

दक्षिण बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप की गंभीर घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान उसी कॉलेज में…

n68545767617607000763431cab939f96fb29c623b6249af743511ed1477c51e12b8776a9db582f1b97f2dd

दक्षिण बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप की गंभीर घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान उसी कॉलेज में पढ़ने वाले 21 वर्षीय जीवन गौड़ा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना 10 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन पीड़िता ने सामाजिक दबाव और डर के कारण पांच दिन बाद 15 अक्टूबर को ही हनुमंथनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के अनुसार आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे और दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। जीवन गौड़ा पिछले साल की परीक्षा में असफल होने के कारण एक साल पीछे रह गया था।

एफआईआर में बताया गया है कि पीड़िता ने घटना वाले दिन कुछ सामान लेने के लिए जीवन से मुलाकात की थी। दोपहर के लंच के दौरान जीवन ने उसे फोन पर मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़िता पहुंची, तो आरोपी ने उसे जबरन चूमने की कोशिश की। पीड़िता लिफ्ट की ओर गई, लेकिन जीवन उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक गया और पुरुष वॉशरूम में उसे घसीट कर उसके साथ जबरदस्ती की।

एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि बाद में आरोपी ने पीड़िता को फोन कर गोलियों की जरूरत पूछी, जिससे पीड़िता और भयभीत हो गई। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई और वे हनुमंथनगर पुलिस स्टेशन गए, जहां मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से बयान दर्ज किए हैं और कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।