अल्मोड़ा में पार्किंग निर्माण में अनियमितता की पार्षदों की शिकायत के बाद सीएनडीएस के अधिकारी पहुंचे अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप निर्मित पार्किंग की बदहाल स्थिति पर पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सीएनडीएस‌ के अधिकारियों ने…

Screenshot 2025 1103 210327


पार्किंग सुधारीकरण दिया आश्वासन

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप निर्मित पार्किंग की बदहाल स्थिति पर पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सीएनडीएस‌ के अधिकारियों ने नवनिर्मित पार्किंग स्टेंड का निरीक्षण किया।

पार्षद इस मामले को जिलाधिकारी तक पहुँचाने की चेतावनी दे चुके थे।
पार्षदों की चेतावनी के बाद कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर अल्मोड़ा पहुंचे और भाजपा शिष्टमंडल के साथ पार्किंग का निरीक्षण कर एक सप्ताह में पार्किंग सुधारीकरण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।


इसके लिए पार्षद अमित शाह मोनू ने अविलंब कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा अब सुधारीकरण कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी तथा कार्य गुणवत्ता पूर्व हो रहा है या नहीं इसको देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इस अवसर पर कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर हरि प्रकाश, पार्षद अमित शाह मोनू,पार्षद अर्जुन बिष्ट और अभिषेक जोशी और पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, ग्राम प्रधान विनोद जोशी भी उपस्थित रहे।