सीएमओ की स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, नशे में थे डॉक्टर हसन शाह,केस दर्ज

चमोली जिले के प्रभारी सीएमओ हसन शाह पर नशे में गाड़ी चलाने और मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने का केस दर्ज हुआ है। मामला रुद्रप्रयाग…

IMG 20250803 150259

चमोली जिले के प्रभारी सीएमओ हसन शाह पर नशे में गाड़ी चलाने और मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने का केस दर्ज हुआ है। मामला रुद्रप्रयाग का है जहां उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठा शख्स बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पहले जिला अस्पताल फिर श्रीनगर होते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

घटना शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। हसन शाह उस वक्त रुद्रप्रयाग की तरफ जा रहे थे। और दूसरी तरफ संयम चौधरी नाम का युवक लदोली गांव से अपनी बाइक से नगरासू की ओर जा रहा था। बाइक पर एक अजनबी ने भी लिफ्ट ली हुई थी। तभी रुद्रप्रयाग के तिलणी इलाके में मोनाल होटल के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने हसन शाह को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया। तो जांच में नशे में होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद उनके खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।