बरेली में दिशा पाटनी के पिता के घर फायरिंग पर सीएम योगी ने फोन कर दिया सुरक्षा और सख्त कार्रवाई का भरोसा

बरेली में शुक्रवार तड़के दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर बाइक सवार दो बदमाशों ने नौ से अधिक राउंड फायरिंग…

n68115074717579437784860b716bf563d862b1fa76c5ecfdc46bebd41f0367f50b09d3bcd74ed65a321f79

बरेली में शुक्रवार तड़के दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर बाइक सवार दो बदमाशों ने नौ से अधिक राउंड फायरिंग की। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में ही रिटायर्ड डीएसपी से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है। यह हमला दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बारे में किए गए बयान को लेकर संतों के अपमान के बहाने से किया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे अकाउंट ढूंढे जा रहे हैं जिनसे घटना के समर्थन या विरोध में पोस्ट किए गए थे। कुछ अकाउंट 29 जुलाई को खुशबू पाटनी के बयान पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले भी हैं। हालांकि इनमें से कोई इतना उग्र नहीं था कि सीधे हमले में शामिल हो और पुलिस मानती है कि गोल्डी बराड़ गैंग ने उनका इस्तेमाल किया होगा। हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया और स्क्रीनशॉट व रिकॉर्डिंग पुर्तगाल के मोबाइल नंबर से नोएडा की मीडिया को भेजी गई। पुलिस अब इस नंबर की लोकेशन पता करने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नंबर इंटरनेट जनरेटेड तो नहीं था। घटना के बाद खुशबू पाटनी फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हुईं और उन्होंने युवतियों को सुरक्षा के आसान तरीके बताएं और कहा कि मोबाइल डेटा केबल से भी खुद की रक्षा की जा सकती है।