देहरादून में सीएम धामी का सख्त बयान, बोले नकल जिहाद के जरिए युवाओं को गुमराह करने की साजिश

देहरादून में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पेपरलीक घटना को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। परेड ग्राउंड में बेरोजगार युवक डटे…

1200 675 25077163 thumbnail 16x9 hg

देहरादून में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पेपरलीक घटना को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। परेड ग्राउंड में बेरोजगार युवक डटे हुए हैं और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी बीच बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले में पूरी गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी का कड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को भटकाने के लिए नकल जिहाद चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि नकल माफियाओं को जड़ से खत्म किए बिना चैन नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है जिसकी वजह से पच्चीस हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती पारदर्शी ढंग से पूरी हो चुकी है लेकिन कुछ लोगों को यह नागवार गुजर रहा है।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार पर भी सरकार पूरी ताकत से वार कर रही है। बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। धामी ने कहा कि देवभूमि की जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। कोई भी जिहादी रंग बिरंगी चादर डालकर जमीन हड़पने का सपना पूरा नहीं कर पाएगा। सरकार ने मदरसा बोर्ड को खत्म करने का निर्णय लिया है और इसका असर अगले साल साफ तौर पर दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री का यह बयान देहरादून में आयोजित भाजपा की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान आया। इस कार्यशाला की शुरुआत मुख्यमंत्री ने की। कार्यक्रम का मुख्य फोकस 2027 में हैट्रिक जीत और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देना रहा। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।