अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात, न्याय का भरोसा दिलाया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते दिन 7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी…

cm-dhami-met-ankita-bhandari's-parents-assured-of-justice

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते दिन 7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने भेंट की। इस दौरान अंकिता के माता-पिता ने पूरे प्रकरण को लेकर अपनी पीड़ा, भावनाएं और मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं।


मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को संवेदनशीलता के साथ सुना और कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अंकिता भंडारी मामले में न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने और उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।