डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, चार की मौत कई गांव जलमग्न

जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में रविवार की रात बादल फटने से हालात बेहद खराब हो गए। डोडा जिले में चार लोगों की मौत…

जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में रविवार की रात बादल फटने से हालात बेहद खराब हो गए। डोडा जिले में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई इलाकों में बारिश का पानी तेजी से भर गया है। अचानक आई बाढ़ ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया। गांवों में घरों को नुकसान पहुंचा है और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की तलाश में भटक रहे हैं।

डोडा में नेशनल हाईवे 244 का हिस्सा बह गया जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई सड़कें टूटकर नदियों में समा गई हैं। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बिजली और संचार सेवाओं पर भी असर पड़ा है। पानी भरने से खेत और दुकाने तक डूब गई हैं।

प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं लेकिन लगातार बरसात के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें गांव गांव पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। कई परिवारों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है। फिलहाल हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन मौसम अभी भी चुनौती बना हुआ है।