चीन ने की घटिया हरकत, Ali Express ने हिंदू देवी देवताओं का किया अपमान, डोर मेट पर बनाई जगन्नाथ जी की तस्वीर

चीन की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट AliExpress ने सारी हदें पार कर दी हैं। इस कंपनी ने अपने प्लेटफार्म पर हिंदू धर्म और करोड़ों भक्तों…

n67461656417538468008513619da0f76fc641e297d5dda9824b1af926bbeb17984e5cb2c2a2460aa1b234e

चीन की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट AliExpress ने सारी हदें पार कर दी हैं। इस कंपनी ने अपने प्लेटफार्म पर हिंदू धर्म और करोड़ों भक्तों की आस्था पर सीधा हमला किया है। इस वेबसाइट ने भगवान जगन्नाथ की छवि वाले डोर मेट बनाए और जिसे बेचे जा रहे हैं।


AliExpress पर भगवान जगन्नाथ के घोर अनादर ने पूरे भारत, खासकर ओडिशा के लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottAliExpress ट्रेंड कर रहा है।
यह चौकाने वाला मामला तब सामने आया जब लोगों ने चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भगवान जगन्नाथ का चेहरा डोर मेट पर छपा हुआ देखा जिसका इस्तेमाल पैरों को पहुंचने के लिए किया जा रहा है।

वही आग में घी डालने वाला काम तब हुआ जब प्रोडक्ट के विज्ञापन में एक शख्स को मेट पर पैर रखते हुए भी दिखाया गया।


ई-कॉमर्स AliExpress ने डोरमैट के डिस्क्रिप्शन में इसे ‘नमी सोखने वाला’ और ‘फिसलन-रोधी’ बताया है, जिसने भक्तों के गुस्से को और भी बढ़ा दिया। लोग इसे धार्मिक असंवेदनशीलता का स्पष्ट उदाहरण बता रहे हैं।


एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य माधव पूजा पांडा ने AliExpress की हरकत को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यह हमारी आस्था पर सीधा वार है। उन्होंने मंदिर प्रशासन से तुरंत ओडिशा और केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा, ताकि ऐसी अपमानजनक चीजों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जा सके।


इस अपमानजनक पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर
#RespectJagannath और #BoycottAliExpress हैशटैग के साथ आक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोग काफी गुस्से में हैं और AliExpress से माफी मांगने और उत्पाद को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं।


भगवान जगन्नाथ सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि ओडिया पहचान और आस्था के एक अत्यंत पूजनीय प्रतीक हैं।