बाल साहित्यकार नीरज पंत के पहले बाल गीत संग्रह का विमोचन कल

अल्मोड़ा:: बाल साहित्यकार नीरज पंत के पहले बाल गीत संग्रह “छोटा बच्चा पहन के कच्छा” का 13 अगस्त को राइका स्यालीधार (अल्मोड़ा) में बच्चों द्वारा…

Screenshot 2025 0812 121442

अल्मोड़ा:: बाल साहित्यकार नीरज पंत के पहले बाल गीत संग्रह “छोटा बच्चा पहन के कच्छा” का 13 अगस्त को राइका स्यालीधार (अल्मोड़ा) में बच्चों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा ।


लेखक श्री पंत ने बताया कि इस बाल गीत संग्रह में 15 कविताएं संग्रहित हैं। उन्हे उम्मीद है कि नन्हें पाठकों को ये सभी बाल गीत/कविताएं पसंद आएंगी।