रैमजे कालेज में कल से शुरू होगी बच्चों की कार्यशाला

 अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा और भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की ओर से 23 से 27 जून,2025 तक रैमजे इंटर…

Children's workshop will start from tomorrow in Ramsay College

 अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा और भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की ओर से 23 से 27 जून,2025 तक रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा।


बाल विज्ञान मेले में बच्चों को विज्ञान आधारित गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। बच्चों के बीच कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत, लोक गीत, नुक्कड़ नाटक,पेपरमैसी, औरेगेमी एवं खेल आदि गतिविधियां कराई जाएंगी। कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी। कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी, जिसका संचालन  बच्चें ही करेंगे।


समूह गीत, लोक गीत, लोक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी जाएगी। कार्यशाला प्रातः 7.30 बजे से बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। कार्यशाला में कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों को शामिल किया जाएगा। जन सहयोग से आयोजित कार्यशाला के लिए  प्रतिभागी सक्षम बच्चों से 50 रुपए पंजीकरण शुल्क लिया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।  


भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव नीरज पंत व बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला द्वारा ने सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी। अधिक जानकारी के लिए मोाबाइल नंबर मोबाइल 9412162950,7505066670 और
9412928498 पर संपर्क कर सकते है।