बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ! मीड डे मिल के खाने में मिले कीड़े, मामले में जांच जारी

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ! मीड डे मिल के खाने में मिले कीड़े, मामले में जांच जारी कर्नाटक के कोप्पल तालुक स्थित ओल्ड…

IMG 20251215 WA0128

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ! मीड डे मिल के खाने में मिले कीड़े, मामले में जांच जारी

कर्नाटक के कोप्पल तालुक स्थित ओल्ड निंगपुरा सरकारी स्कूल से एक बेहद हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील के खाने में कीड़े मिले। बताया जा रहा है कि जब बच्चों को प्लेट में गर्म भोजन परोसा गया, तो उन्हें उसमें ऊपर से ही पके हुए कीड़े नजर आए।

कीड़े देखकर बच्चे घबरा गए और कीड़ों से भरा पूरा चावल फेंक दिया साथ ही इसकी सूचना स्कूल स्टाफ और अपने माता-पिता को दी। वहीं मामले की शिकायत सीनियर अधिकारियों से की। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना भोजन तैयार करने और परोसने वाले स्टाफ की लापरवाही का परिणाम है। जिसके बाद माता-पिता की तरफ से भी शिकायतें और आरोप सामने आए है। उन्होंने कहा कि चावल की गुणवत्ता की जांच करने वाला स्टाफ अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply