अल्मोड़ा। आज का दिन पहाड़ की प्रतिभा को सलाम करने वाला रहा। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) कमलेश्वर में आयोजित विज्ञान महोत्सव ने यह साबित कर दिया कि ज्ञान और जिज्ञासा के मामले में हमारे बच्चे किसी से पीछे नहीं हैं। स्कूल में कदम रखते ही हर मॉडल, हर प्रोजेक्ट में एक नई सोच और भविष्य को बेहतर बनाने की ललक साफ दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि विज्ञान की ऐसी सोच ही आने वाले समय में समाज को सही दिशा देगी। कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने मिलकर ऐसा माहौल बनाया कि हर कोई बच्चों की तारीफ किए बिना नहीं रह सका।
विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों संगीता पंत, सवित जनौटी, प्रीतिका भटनागर, शर्मिला और मनोज कुमार पाठक के मार्गदर्शन में बच्चों ने कमाल कर दिखाया। बच्चों के मॉडल पर्यावरण संरक्षण, हरित ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य और तकनीकी नवाचार जैसे आज के सबसे अहम विषयों पर आधारित थे। किसी ने दिखाया कि पानी की बर्बादी को कैसे रोका जा सकता है, तो किसी ने सौर ऊर्जा (Solar Energy) से पूरे गांव को रोशन करने का शानदार उपाय पेश किया। हर प्रोजेक्ट में बच्चों की महीनों की मेहनत और लगन झलक रही थी।
प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने बच्चों के काम की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि ये सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि भविष्य के वैज्ञानिकों का पहला मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे इवेंट्स विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific Temperament) और रिसर्च की भावना को बढ़ावा देते हैं।
निर्णायक मंडल में संगीता पंत, सवित जनौटी, प्रीतिका भटनागर और शर्मिला शामिल थीं। बच्चों का आत्मविश्वास और अपने मॉडल को समझाने का तरीका इतना शानदार था कि सबने दांतों तले उंगली दबा ली। विजेताओं के नामों की घोषणा होते ही पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विभिन्न वर्गों में पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की सूची:
जल संरक्षण में खुशी आर्या (कक्षा 9), हरित ऊर्जा में मनीष (कक्षा 10), स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में शिवानी (कक्षा 9), संरक्षण व प्रदूषण निवारण में दीपक (कक्षा 9), गणितीय प्रतिरूपण में तुषार डंगवाल (कक्षा 10), प्रदूषण नियंत्रण में खुशी (कक्षा 9), और सतत कृषि में विशाल बिष्ट (कक्षा 10) व रौनक मेहरा (कक्षा 9)।
कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पाठक ने किया। इस दौरान गणेश जोशी, डॉ. इंद्रा बिष्ट, डॉ. चंद्र प्रकाश बिष्ट, मोहन चंद्र भट्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, नरेंद्र सिंह बनकोटी, विशाखा रानी, चंद्र शेखर, मनोज जोशी, राम लाल और कंप्यूटर टीचर अंजना नेगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
