मुख्यमंत्री की पत्नी की लग गई लॉटरी, एक दिन में कमर डालें 79 करोड रुपए, जाने कहां से और कैसे हुई यह कमाई

मुख्यमंत्री की पत्नी ने एक दिन में करीब 79 करोड रुपए की कमाई की है। इनका नाम नारा भुवनेश्वरी है। ये आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री…

Screenshot 20250720 201846 Dailyhunt

मुख्यमंत्री की पत्नी ने एक दिन में करीब 79 करोड रुपए की कमाई की है। इनका नाम नारा भुवनेश्वरी है। ये आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पत्नी है। नारा भुवनेश्वरी ने एक दिन में इतनी कमाई शेयर मार्केट से की।


बताया जा रहा है कि एक स्टॉक में नारा भुवनेश्वरी को जबर्दस्त फायदा हुआ। यह स्टॉक तेजी से आगे बढ़ा और नारा भुवनेश्वरी को मुनाफा दे गया।
बताया जा रहा है कि उन्होंने हेरीटेज फूड्स लिमिटेड के स्टॉक में निवेश किया था जिसमें जबरदस्त तेजी आई यह एक डेयरी कंपनी है।

इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी। दक्षिण भारत में यह काफी फेमस है। हेरिटेज ग्रुप को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुरू किया था। यह कंपनी डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर में काम करती है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। लेकिन FMCG स्टॉक हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इसका शेयर 493.25 रुपये तक पहुंच गया। इसी वजह से चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने एक दिन में 78,80,11,646 रुपये (करीब 79 करोड़ रुपये) कमा डाले।


बताया जा रहा है हेरिटेज फूड्स लिमिटेड को नारा भुवनेश्वरी चलती है। इनके पास इस कंपनी के
2,26,11,525 शेयर हैं। इसका मतलब है कि कंपनी में उनकी 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए।

इसके बाद उनके पोर्टफोलियो में एक ही दिन में 78,80,11,646 रुपये का फायदा हुआ।
नारा भुवनेश्वरी तेलुगु सिनेमा के दिग्गज और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के फाउंडर एनटी रामा राव की बेटी हैं।

नायडू से इनकी मुलाकात राजनीतिक सफर के दौरान हुई थी। दोनों की शादी सितंबर 1981 में हुई थी। नारा भुवनेश्वरी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की एमडी और वाइस चेयरमैन हैं।