उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने खराब मौसम की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (जूनियर और माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 स्थगित कर दी…

IMG 20251004 WA0112

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने खराब मौसम की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (जूनियर और माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा पहले 6 अक्टूबर 2025 को राज्यभर के 347 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया।

शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी केंद्र पर प्रश्नपत्र न खोले जाएं और परीक्षा सामग्री — जैसे प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट — सुरक्षित स्थानों पर रखी जाए। यदि किसी केंद्र पर सुरक्षा पर्याप्त न हो, तो सामग्री संबंधित शिक्षा अधिकारी कार्यालय या किसी सुरक्षित सरकारी स्थान पर रखी जाएगी। परीक्षा सामग्री की सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।