मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, रजत जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन में होंगे मुख्य अतिथि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उनके आगमन पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री का आर्मी हेलीपैड पर…

IMG 20251106 WA0061

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उनके आगमन पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री का आर्मी हेलीपैड पर अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्कर सिंह धामी यहां राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन पूर्व सैनिकों के सम्मान और उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी के आगमन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू, दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी सैनिकों के कल्याण और उनके परिवारों के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही राज्य के विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बात रखेंगे। हल्द्वानी में आयोजित यह सैनिक सम्मेलन राज्य की रजत जयंती समारोह का अहम हिस्सा है जिसमें प्रदेशभर से पूर्व सैनिक और सेना से जुड़े अधिकारी भाग ले रहे हैं।