मुख्यमंत्री धामी कल 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा दौरे पर

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1…

pushkar singh dhami

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर खटीमा के लोहियाहैड हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे।


मुख्यमंत्री का गुरूड़ाबाज हैलीपैड पर दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर आगमन होगा, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।करीब 2 बजकर 35 मिनट पर मुख्यमंत्री धामी जागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ के तहत चल रहे और प्रस्तावित कार्यों की स्थलीय समीक्षा भी करेंगे।


इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय अधिकारियों से परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी भी लेंगे और क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।


दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री जागेश्वर से रवाना होकर वापस गुरूड़ाबाज हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे आगे के कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे।जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए है।