उत्तराखंड के चीफ जस्टिस दिल्ली लखनऊ हाईवे पर हुए हादसे का शिकार, दरोगा घायल

दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित मुरादाबाद के रामगंगा पुल के पास शाम करीब 5:30 बजे तेज बरसात की वजह से उत्तराखंड के चीफ जस्टिस…

n67239577317524870862394629d578ea24ed8cf1fd96070fa91bfcc6bea97ba0078faca361bf0961a8a182

दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित मुरादाबाद के रामगंगा पुल के पास शाम करीब 5:30 बजे तेज बरसात की वजह से उत्तराखंड के चीफ जस्टिस गुहनाथन नरेंद्र की कर समेत चार वाहन आपस में टकरा गए।


इससे पुलिस की एस्कार्ट की गाड़ी में सवार दारोगा राकेश कुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल के अलावा अन्य अधिकारी और पुलिस पहुंच गई। घायल दारोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इस हादसे में गनीमत रही की चीफ जस्टिस को कोई चोट नहीं आई। हादसे में चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चीफ जस्टिस को जिलाधिकारी अपने साथ सर्किट हाउस में लेकर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा दिया गया हैं।