Chardham Yatra 2026: चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबर, अब इस दिन शुरू होगी चार धाम यात्रा, जाने अपडेट

चार धाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इस साल भक्तों को केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पिछली बार से ज्यादा…

n69813506817691601206938341442ee835cbb2eb12f3438f65f38b9800d463be20f4defc9fa65562ccb171

चार धाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इस साल भक्तों को केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पिछली बार से ज्यादा समय मिलेगा। दरअसल चार धाम यात्रा अपने निर्धारित समय से 11 दिन पहले शुरू होगी इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। आईए जानते हैं कब खुलेंगे चारों धाम के कपाट


हिंदू पंचांग के अनुसार, चारधाम यात्रा का शुभारंभ हर साल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर होता है। इस साल अक्षय तृतीया 19 अप्रैल को पड़ रही है। यानी चारधाम यात्रा की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी। पिछले साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को शुरू हुई थी, लेकिन इस बार तिथियों के शुभ संयोग को देखते हुए 11 दिन पहले 19 अप्रैल से ही यह शुरू हो जाएगी।


पिछले साल के अनुभव और आपदाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार इस पर अलर्ट मोड पर है, जो वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत संवेदनशील इलाकों में सड़कों की मरम्मत का काम तेज हो गया है। ऋषिकेश से लेकर चारों धाम तक रूट पर काम चल रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट और ऑक्सीजन बूतों की संख्या में बढ़ाई गई है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी रखी जा रही है।


इस बार यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए स्लॉट-आधारित दर्शन व्यवस्था लागू की जा सकती है, ताकि मंदिरों में भगदड़ जैसी स्थिति न बने।


रजिस्ट्रेशन और जरूरी नियम
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?:

श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, या फिर Tourist Care Uttarakhand ऐप या व्हाट्सऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?:


मार्च 2026 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


आईडी: आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र और एक्टिव मोबाइल नंबर।

Leave a Reply