उत्तराखंड विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट पर अचानक मंत्री और विधायकों के नाम बदल गए, जिसकी वजह से पूरे सचिवालय में हड़कंप मच गया। यह मामला तब सामने आया जब लोगों ने सोशल मीडिया पर वेबसाइट पर बदले हुए नाम की फोटो और वीडियो को वायरल करना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का नाम प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज का नाम सतीश पोखरियाल दिखने लगा। इसी तरह विधायक सरिता आर्य का नाम ऋतु आर्य में बदल गया।
बताया जा रहा है कि विधानसभा वेबसाइट को हाल ही में अपडेट किया गया जिसकी वजह से उत्तराखंड के कई सरकारी वेबसाइट पर बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ जिसमें NIC से जुड़ी कई साइटें प्रभावित हुई थीं। उस हमले के बाद राज्यभर की वेबसाइटों में नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है ताकि भविष्य में साइबर खतरे से बचा जा सके।
इस अपडेट के बाद वेबसाइट पर कुछ तकनीकी गड़बड़ी होगी जिसकी वजह से यह नाम बदल गए इस मामले के संज्ञान में आते ही सचिव हेमंत पंत ने वेबसाइट को तुरंत बंद कर दिया और उन्होंने वेबसाइट को जल्दी चालू कर दिया।
इन नेताओं के नाम बदले इस तकनीकी गड़बड़ी में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का नाम प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज का नाम सतीश पोखरियाल और विधायक सरिता आर्य का नाम ऋतु आर्य दिखाई देने लगा। सोशल मीडिया पर भी फैल गई अफवाहें इस घटनाक्रम के तुरंत बाद सोशल मीडिया में वेबसाइट पर हुए बदलाव की चर्चा तेज हो गई।
कई लोगों ने इस घटना का वीडियो और स्क्रीनशॉट साझा किए, जिससे सचिवालय में स्थिति को गंभीरता से लिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सरकारी वेबसाइट अपडेट के दौरान ऐसी तकनीकी गड़बड़ियां आम हैं, लेकिन साइबर सुरक्षा के चलते साइट को बंद करना और अपडेट करना एक सावधानीपूर्ण कदम है।
