जुलाई का महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कुछ ऐसे नए नियम भी लागू हो रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस बार भी पहली जुलाई को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के एलपीजी सिलेंडर के दाम बदले जा सकते हैं। अगर दाम बढ़े तो रसोई का बजट गड़बड़ाना तय है।
पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो अब आधार जरूरी हो गया है। पहली जुलाई से बिना आधार के नया पैन कार्ड बनवाना मुमकिन नहीं होगा। सरकार ने यह फैसला उन फर्जी पैन कार्डों को रोकने के लिए लिया है जो टैक्स से बचने के लिए बनाए जाते हैं। जिन लोगों ने अब तक पैन और आधार को आपस में लिंक नहीं किया है उनके पास दिसंबर के आखिरी दिन तक का वक्त है।
रेलवे ने भी टिकटों के दाम में बदलाव किया है। अब नॉन एसी डिब्बे का किराया एक किलोमीटर पर एक पैसा बढ़ेगा और एसी में दो पैसा। इसके साथ ही अब ज्यादा वेटिंग टिकट नहीं मिलेंगे। हर डिब्बे में जितनी सीटें होंगी उनके मुकाबले सिर्फ पच्चीस फीसदी ही वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे। महिलाओं और दिव्यांगों को इसमें छूट मिलेगी।
तत्काल टिकट अब सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से जुड़ा होगा। पंद्रह जुलाई के बाद टिकट बुकिंग के वक्त आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अगर ओटीपी नहीं भरा तो टिकट नहीं मिलेगा। एजेंट्स को भी अब तत्काल बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी।
बैंकों में इस महीने तेरह दिन छुट्टी रहेगी। इनमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। कई राज्यों में त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जरूरी काम है तो पहले से योजना बना लीजिए। मोबाइल ऐप और एटीएम चलते रहेंगे लेकिन चेक क्लीयरेंस और दूसरी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ध्यान दें। अगर तय लिमिट से ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकालते हैं तो अब हर बार तीसरा या चौथा ट्रांजेक्शन करने पर आपको तेईस रुपये देने होंगे। छोटे शहरों में पांच बार और बड़े शहरों में तीन बार मुफ्त में निकासी कर सकते हैं।
एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए भी नियम बदल रहे हैं। अब अगर आप पेटीएम या फोनपे जैसे किसी थर्ड पार्टी ऐप से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाते हैं तो एक फीसदी अतिरिक्त चार्ज देना होगा। साथ ही अगर आप बिजली या पानी का बिल भी इसी कार्ड से भरते हैं तो उस पर भी अलग से शुल्क लगेगा।
जुलाई शुरू होने से पहले ये सारे बदलाव जान लेना जरूरी है ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।