चुनाव चिह्ल के साथ मतदाताओं के पास पहुंची फलसीमा गांव की प्रधान प्रत्याशी चन्द्रा बिष्ट

अल्मोड़ा: चुनाव चिह्नों के आवंटन के बाद पंचायत चुनावों का चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। फलसीमा ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी…

Screenshot 2025 0719 113751

अल्मोड़ा: चुनाव चिह्नों के आवंटन के बाद पंचायत चुनावों का चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।

फलसीमा ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी चन्द्रा बिष्ट भी चुनाव चिह्न के साथ अपने मतदाताओं के बीच पहुंची और आने वाले 28 जुलाई को उनके चुनाव चिह्न अन्नानास पर मुहर लगाकर समर्थन देने की अपील की।


चन्द्रा बिष्ट पिछले लंबे समय से प्रधान पद पर चुनाव की तैयारियां कर रही है। उन्होंने मतदाताओं से लगातार संपर्क बनाये रखा है और अब चुनाव चिह्न मिल जाने के बाद वह और उनके समर्थक पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में शिक्षा, पानी, बिजली और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए वह प्रयासरत रहेंगी साथ ही फलसीमा गांव की समस्याओं का प्रथमिकता के साथ निराकरण कर जिलामुख्यालय के नजदीकी गांव का चहुुंमुखी विकास को प्रयास करेंगी।