उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के आसार जताए जा रहें है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
वही इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 20 फरवरी तक मौसम बदलने की संभावना है। जबकि, 21 फरवरी को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है।
बीते दिनों चटक धूप खिलने से तापमान में वृद्धि होने लगी थी जिससे ठंड कम होने लगी थी। अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ने की संभावना है।
