बद्रीनाथ पंडा पुरोहितों ने उत्तर प्रदेश के सैफई में केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर निर्माण का घोर विरोध किया। पंडा पंचायत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की है और इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया तो इसका कड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बदरीश पंडा पंचायत के उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर व कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने कहा कि यूपी के सैफई में केदारनाथ मंदिर के वास्तु और गर्भगृह में उसी तर्ज पर शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है। उत्तराखंड के चार धामों की प्रतिकृति उसके नाम का मंदिर या ट्रस्ट बनाए जाने का वह घोर विरोध कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार और बीकेटीसी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
