अल्मोड़ा:: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को रद्द किए जाने, शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने, शिक्षकों के स्थानान्तरण किये जाने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर तीसरे दिन भी ब्लॉक ताकुला के समस्त राजकीय शिक्षक चाॅक डाउन कर शिक्षण कार्य से विरत रहे।
वर्षों से शिक्षा विभाग में विभाग की अनदेखी और उदासीनता के कारण शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है जो कि शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात है। अन्य विभागों में पदोन्नति बरोबर होते रहती है। वर्तमान में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के लिए विभाग द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं जो कि अन्यायपूर्ण व मानसिक रूप से भी शोषणकारी कार्य है।
आंदोलनकारियों ने मांग की कि प्रधानाचार्य के पद शत प्रतिशत पदोन्नति द्वारा भरे जाने चाहिए जिससे विभाग के वरिष्ठ साथियों को पूर्व की भांति पदोन्नति का लाभ मिल सके।
इस मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार/ चौकडाउन हड़ताल पर हैं और 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखण्ड ताकुला में धरना प्रदर्शन तथा घेराव तथा 27 को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन ओर घेराव किया जाएगा।
आंदोलन के क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष ललित तिवारी, ब्लॉक मंत्री विरेन्द्र सिंह सिजवाली ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश रावत,पूर्व जिला प्रचार मंत्री कमल तिवारी, नंदन राम आर्या आदि ने प्रतिभाग किया।
