Breaking news- केंद्र सरकार ने बनाया नया मंत्रालय ‘मिनिस्‍ट्री ऑफ को-ऑपरेशन’

दिल्ली। केंद्र की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नये मंत्रालय का गठन किया है।…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

दिल्ली। केंद्र की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नये मंत्रालय का गठन किया है। आज होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्‍तार से पूर्व सरकार की इस नई पहल से अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।

मंगलवार को केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘मिनिस्‍ट्री ऑफ को-ऑपरेशन’ (सहकारिता मंत्रालय) की स्थापना की है। बताते चलें कि वित्त मंत्री ने बजट में सहकारिता मंत्रालय काे लेकर बजट में घाेषणा की थी।

 

जानकारी के अनुसार यह नया मंत्रालय सहकारिता को बढ़ावा देने के साथ ही सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने आदि में सहयोग करेगा। 
आधिकारिक सूचना के अनुसार-  केन्द्र सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के नजरिए के साथ अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है। सहकारी मंत्रालय सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग प्रशासनिक, कानूनी, नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।