हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत का सीसीटीवी सामने आया , बाल बाल बचे दो युवक

हल्द्वानी में मंडी चौकी क्षेत्र के गौरा पड़ाव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। सीसीटीवी में…

1200 675 25445347 thumbnail 16x9 pic 25

हल्द्वानी में मंडी चौकी क्षेत्र के गौरा पड़ाव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर मार देती है , टक्कर इतनी जोरदार होती है कि बाइक पर बैठे दो युवक कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिर पड़ते हैं। यह मामला 18 नवंबर का बताया जा रहा है , लेकिन अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

हल्द्वानी में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं , हर दिन किसी न किसी को चोट लग रही है और कई हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है। गौरा पड़ाव का यह वीडियो एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी और सामने से आ रही बाइक सड़क कट के पास रॉन्ग साइड में घुस गई , तभी दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों के पास भागकर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद पता चला कि दोनों को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं , जो बड़ी राहत की बात रही।

जानकारी के अनुसार कार कैंची धाम से लालकुआं की तरफ लौट रही थी , वहीं बाइक सवार अचानक गलत दिशा से सड़क पार कर रहे थे और तभी हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी , लेकिन इससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में समझौता कर चुके थे। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है , लेकिन पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें , क्योंकि छोटी सी गलती बड़ा नुकसान कर देती है।

हल्द्वानी बरेली रोड पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हाईवे पर बने कटों पर आए दिन टक्करें होती रहती हैं , जिससे स्थानीय लोग भी बार-बार आवाज उठाते रहे हैं। ताजा घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर सड़क सुरक्षा पर ध्यान कब दिया जाएगा।