सीबीएसई का नया नियम, अब नौवीं से बारहवीं तक हर छात्र को बनवानी होगी अपार आईडी, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्रों के लिए अहम फैसला किया है। अब नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी बनवाना…

n67696945017553242010705fc970a074eeb002b8557f652e1e16e4461fcfbae96cf0093e3517033b5db94b

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्रों के लिए अहम फैसला किया है। अब नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी बनवाना जरूरी होगा। यह कदम वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत उठाया गया है। सीबीएसई का कहना है कि इससे छात्रों की पूरी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी एक ही जगह सुरक्षित रखी जा सकेगी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपार आईडी यानी ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री बारह अंकों का एक खास डिजिटल नंबर होगा। इस आईडी के जरिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई से जुड़ी हर जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज रहेगी। इसमें स्कूल का रिकॉर्ड से लेकर मार्कशीट सर्टिफिकेट और बाकी सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।

सीबीएसई के अधिकारियों का मानना है कि यह व्यवस्था जरूरी है क्योंकि इससे छात्रों का डेटा हमेशा सही और अपडेटेड रहेगा। डुप्लीकेट रिकार्ड बनने पर रोक लगेगी और यह आसानी से डिजिलॉकर और अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जैसे प्लेटफार्म से जुड़ जाएगा। यह पहल नई शिक्षा नीति को मजबूत करने के साथ डिजिटल इंडिया के विजन को भी आगे बढ़ाएगी।

बोर्ड ने साफ कर दिया है कि स्कूल यह सुनिश्चित करें कि कक्षा नौ और ग्यारह के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की अपार आईडी बन चुकी हो। वहीं दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले भी यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।