रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में सीबीएसई का बड़ा बदलाव, पहले मिलेगी कॉपी फिर मिलेगा रीचेकिंग का मौका

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं के बच्चों के रिजल्ट के बाद होने वाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब तक अगर किसी बच्चे…

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं के बच्चों के रिजल्ट के बाद होने वाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब तक अगर किसी बच्चे को अपने नंबरों पर शक होता था तो पहले उसे नंबर दोबारा जांचने के लिए अर्जी देनी पड़ती थी फिर कॉपी की फोटो कॉपी मिलती थी और आखिर में वो दोबारा जांच यानी रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता था। यहपूरी प्रक्रिया तीन हिस्सों में होती थी और इसमें वक्त भी लगता था।

लेकिन अब बोर्ड ने इस तरीके को उलट दिया है अब सबसे पहले बच्चे को उसकी जांची हुई कॉपी की स्कैन कॉपी मिलेगी यानी बच्चा खुद देख पाएगा कि उसे कहां कितने नंबर मिले कौन सा जवाब गलत माना गया कहां नंबर कटे या गलती हुई इसके बाद अगर बच्चे को लगे कि कॉपी में कुछ गड़बड़ है तो वो खुद तय कर सकेगा कि रीचेकिंग करवानी है या नहीं।

बोर्ड का कहना है कि इससे बच्चों को ज्यादा भरोसा मिलेगा और वो बिना कन्फ्यूजन के सही फैसला ले सकेंगे पहले बच्चे अंदाज़ से चलते थे अब उनके पास कॉपी होगी जो खुद सब कुछ साफ दिखा देगी ये तरीका बच्चों को पारदर्शिता भी देगा और आत्मविश्वास भी रीवैल्यूएशन में नंबर बढ़ भी सकते हैं ।घट भी सकते हैं या वैसे के वैसे भी रह सकते हैं।

बोर्ड ने ये भी कहा है कि रिजल्ट के बाद इस नई प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।

जब रिजल्ट आएगा तो बच्चे सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतारीख डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

बोर्ड का ये फैसला बच्चों की मदद करेगा और उन्हें अपने भविष्य के फैसले सोच समझकर लेने का मौका देगा अब किसी को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा सब कुछ साफ साफ उनके सामने होगा।