CBSE Board Exams 2026: 6 नवंबर से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, सीबीएसई ने जारी किए अहम निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना…

n6857095631760878985552403c7e795bdff981db1df52a39078999f92aa64cd2fa59139e01d40899bec38d

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षाएं 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

पहले यह परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली थीं, लेकिन सर्दी से प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अब सीबीएसई ने इन्हें तय समय से पहले कराने का निर्णय लिया है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में इन परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी 2026 से किया जाएगा। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं में सभी छात्रों का शामिल होना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी इसमें उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में पास नहीं माना जाएगा और उनका परिणाम भी जारी नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को समय पर अपनी प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भाग लेने की सलाह दी गई है।

सीबीएसई ने स्कूलों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। बोर्ड के मुताबिक केवल उन्हीं छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा जिनके नाम एलओसी (List of Candidates) में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा शिक्षकों को अंक अपलोड करते समय पूरी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि बाद में उनमें कोई सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

अगर किसी विषय में 30 से अधिक छात्र शामिल हैं तो स्कूलों को सलाह दी गई है कि परीक्षा दो या तीन सत्रों में कराई जाए। कक्षा दसवीं की इंटरनल असेसमेंट और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा केवल एक बार ही होगी। साथ ही सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा शुरू होते ही अंक अपलोड करने की प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ हो जाए ताकि निर्धारित समय के भीतर पूरा कार्य संपन्न हो सके।