CBSE Board Exams 2026: दसवीं और बारहवीं की अंतिम डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की विस्तृत डेटशीट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा…

n6870667081761830679407e1ea990606ed15ea949c6adddd29b4374e8a0342712ab8ef2fc9958673c74889

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की विस्तृत डेटशीट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होगी। बोर्ड ने यह फाइनल डेटशीट टेंटेटिव डेटशीट जारी होने के कुछ दिनों बाद जारी की है। टेंटेटिव डेटशीट 24 सितंबर को आई थी।

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करते समय ही यह घोषणा कर चुका था कि 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। पहले यह तारीख अस्थायी थी, लेकिन अब बोर्ड ने इस पर अंतिम मुहर लगा दी है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार अब कक्षा 10 के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत स्कूलों और अन्य संबंधित पक्षों को संभावित डेटशीट पर सुझाव देने के लिए समय दिया गया था।

CBSE ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा के आधार पर 24 सितंबर 2025 को पहली बार 2026 की परीक्षाओं के लिए संभावित डेटशीट जारी की गई थी, ताकि छात्र और शिक्षक समय से अपनी तैयारी कर सकें। अब जबकि सभी स्कूलों ने अपने छात्रों की जानकारी (LOC) जमा कर दी है, CBSE के पास विषयवार अंतिम डेटा उपलब्ध है। इसी आधार पर बोर्ड ने 17 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट तैयार कर ली है।

कक्षा 10वीं की डेटशीट (फरवरी–मार्च 2026)

17 फरवरी (मंगलवार): गणित (स्टैंडर्ड/बेसिक)
18 फरवरी (बुधवार): होम साइंस
20 फरवरी (शुक्रवार): ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग एंड सेल्स, मल्टीमीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डाटा साइंस
21 फरवरी (शनिवार): अंग्रेज़ी
23 फरवरी (सोमवार): उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, तेलुगु (तेलंगाना)
24 फरवरी (मंगलवार): एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, उर्दू कोर्स-बी
25 फरवरी (बुधवार): विज्ञान
26 फरवरी (गुरुवार): रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट्स, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, डिजाइन एंड इनोवेशन
27 फरवरी (शुक्रवार): कंप्यूटर एप्लिकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
28 फरवरी (शनिवार): अरबी, संस्कृत, गुरंग, तामांग, शेर्पा
2 मार्च (सोमवार): हिंदी कोर्स-ए / कोर्स-बी
3 मार्च (मंगलवार): तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, जापानी, कश्मीरी, मिज़ो, अकाउंटेंसी के मूल तत्व
5 मार्च (गुरुवार): सिंधी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़
6 मार्च (शुक्रवार): पेंटिंग
7 मार्च (शनिवार): सामाजिक विज्ञान
9 मार्च (सोमवार): संगीत (हिंदुस्तानी या कर्नाटिक), नेपाली, थाई
10 मार्च (मंगलवार): फ्रेंच

कक्षा 12वीं की डेटशीट (फरवरी–अप्रैल 2026)

17 फरवरी (मंगलवार): जैव प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, शॉर्टहैंड (अंग्रेज़ी/हिंदी)
18 फरवरी (बुधवार): शारीरिक शिक्षा
19 फरवरी (गुरुवार): इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, नृत्य (भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कथकली), बागवानी, लागत लेखा
20 फरवरी (शुक्रवार): भौतिक विज्ञान
21 फरवरी (शनिवार): ऑटोमोटिव, फैशन स्टडीज
23 फरवरी (सोमवार): मास मीडिया स्टडीज, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन
24 फरवरी (मंगलवार): लेखा (Accountancy)
25 फरवरी (बुधवार): ब्यूटी एंड वेलनेस, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन
26 फरवरी (गुरुवार): भूगोल
27 फरवरी (शुक्रवार): पेंटिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, व्यावसायिक कला
28 फरवरी (शनिवार): रसायन विज्ञान
2 मार्च (सोमवार): उर्दू, संस्कृत, संगीत, बीमा, भू-स्थानिक तकनीक
3 मार्च (मंगलवार): विधि अध्ययन (लीगल स्टडीज़)
5 मार्च (गुरुवार): मनोविज्ञान
6 मार्च (शुक्रवार): क्षेत्रीय भाषाएं
7 मार्च (शनिवार): योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
9 मार्च (सोमवार): गणित, अनुप्रयुक्त गणित
10 मार्च (मंगलवार): फूड प्रोडक्शन, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, प्रारंभिक बाल शिक्षा
11 मार्च (बुधवार): संगीत, हेल्थ केयर, डिजाइन
12 मार्च (गुरुवार): अंग्रेज़ी कोर / अंग्रेज़ी इलेक्टिव
13 मार्च (शुक्रवार): पर्यटन, एयर-कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन
14 मार्च (शनिवार): होम साइंस
16 मार्च (सोमवार): हिंदी कोर / हिंदी इलेक्टिव
18 मार्च (बुधवार): अर्थशास्त्र
20 मार्च (शुक्रवार): मार्केटिंग
23 मार्च (सोमवार): राजनीति विज्ञान
24 मार्च (मंगलवार): रिटेल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
25 मार्च (बुधवार): कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी
27 मार्च (शुक्रवार): जीवविज्ञान
28 मार्च (शनिवार): व्यवसाय अध्ययन
30 मार्च (सोमवार): इतिहास
1 अप्रैल (बुधवार): वित्तीय प्रबंधन, कृषि, चिकित्सा निदान
2 अप्रैल (गुरुवार): एनसीसी, खाद्य एवं पोषण
4 अप्रैल (शनिवार): समाजशास्त्र
6 अप्रैल (सोमवार): भारतीय ज्ञान परंपरा, बैंकिंग
7 अप्रैल (मंगलवार): वेब एप्लिकेशन
8 अप्रैल (बुधवार): संस्कृत कोर, फ्रेंच, कराधान (Taxation)
9 अप्रैल (गुरुवार): मल्टीमीडिया, टेक्सटाइल डिजाइन, डाटा साइंस

अगर आप सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 की डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।