नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार यानि आज 2 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस बार 1296318 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
इस बार सीबीएसई 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसद रहा। जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67 फीसद और लड़कों का 99.13 फीसद रहा है।
CBSE के छात्र-छात्राएं अपना 12वीं का परीक्षा परिणाम डिटिलॉकर में देखने के साथ अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। वही, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले सप्ताह 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है।
कक्षा 12वीं का परिणाम देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

