CBSE 12th Date Sheet 2026: अब जारी हुई अंतिम टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं — इस बार छात्रों के लिए नया नियम भी लागू

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम समय-सारिणी जारी कर दी है। इस बार सीबीएसई ने…

cbse

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम समय-सारिणी जारी कर दी है। इस बार सीबीएसई ने परीक्षा शेड्यूल तैयार करते समय JEE Main 2026 जैसे प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का विशेष ध्यान रखा है।

📅 कब से कब तक होंगी परीक्षा?
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

📚 नया निर्देश JEE Main अभ्यर्थियों के लिए
इस बार बोर्ड ने JEE Main की तैयारी कर रहे छात्रों से कहा है कि वे अपने आवेदन पत्र में 11वीं कक्षा की जानकारी भी अनिवार्य रूप से भरें, ताकि परीक्षा की तिथियों में किसी तरह का टकराव न हो।

👩‍🏫 उपस्थिति और इंटरनल मार्क्स अनिवार्य
सीबीएसई ने साफ किया है कि परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की कम से कम 75% उपस्थिति जरूरी होगी। इसके साथ ही छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) में भी निर्धारित स्कोर प्राप्त करना होगा।

📖 कई विषयों की तारीखों में बदलाव
बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 21 फरवरी की परीक्षा में बदलाव किया गया है — अब इस दिन “ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज” की परीक्षा होगी, जबकि पहले “बिजनेस स्टडीज एंड एडमिनिस्ट्रेशन” निर्धारित थी।इसके अलावा अकाउंटेंसी, मनोविज्ञान, भूगोल समेत कई विषयों की तिथियों में भी संशोधन किया गया है।

🗂️ परीक्षा शेड्यूल देखने का तरीका
विद्यार्थी यहां क्लिक कर पूरी डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

📌 मुख्य बातें संक्षेप में:

  • परीक्षा अवधि: 17 फरवरी – 9 अप्रैल 2026
  • समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
  • 75% उपस्थिति अनिवार्य
  • इंटरनल मार्क्स जरूरी
  • कई विषयों की तिथियों में बदलाव