सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख में बदलाव, 3 मार्च का पेपर अब होगा इस तारीख को

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम अपडेट आया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दोनों…

n6951109651767103036758ad646ac5d041bdbbc2ef037df39fd6ea52f20ab7c2e2ee91493ba3e412521cd1

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम अपडेट आया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दोनों कक्षाओं की डेटशीट में बदलाव करते हुए 3 मार्च 2026 को होने वाली परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है।


बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस जारी कर बताया है कि 10वीं और 12वीं की केवल एक-एक परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है। बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं पहले वाली डेटशीट के अनुसार ही होंगी।


क्लास 10 और 12 की बदली गई परीक्षा तारीख
नए शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10 की परीक्षा जो पहले 3 मार्च को होनी थी, अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12 की 3 मार्च वाली लीगल स्टडीज की परीक्षा को आगे बढ़ाकर 10 अप्रैल 2026 कर दिया गया है।
कक्षा 10 के जिन विषयों की तारीख बदली गई है, उनमें तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, भाषा मेलायु और एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी शामिल हैं।


क्यों बदली तारीख?
सीबीएसई ने नोटिस में यह स्पष्ट किया है कि यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है। बोर्ड ने दोहराया है कि अन्य सभी पेपर पहले से जारी डेटशीट के अनुसार ही होंगे।
एडमिट कार्ड में दिखेगा नया शेड्यूल
बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि बदली हुई तारीखों की जानकारी तुरंत छात्रों और अभिभावकों तक पहुँचाई जाए। एडमिट कार्ड जारी होने पर नई तारीखें उस पर भी अपडेट होंगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे बाकी विषयों की तैयारी पुरानी डेटशीट के अनुसार ही जारी रखें और समय-समय पर ऑफिशियल अपडेट्स चेक करते रहें।

Leave a Reply